पुलिस की सख्ती के साथ ही कम हुए सड़क हादसे

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के साथ ही सड़क हादसे में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस साल जनवरी-फरवरी और मार्च माह के दौरान सैकड़ों हादसे हुए हैं जिसमें कई लोग घायल हुए तो कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई।

पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि नया मोटर व्हीकल एक्ट के सख्त नियमों के साथ जुर्माना ज्यादा होने से वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने लगे हैं। बता दें कि पिछले एक साल में जिला में सड़क हादसों में 30 फीसद की कमी आई है, जबकि इसी अवधि में सड़क हादसों में मौत होने में 43.44 फीसद की कमी आई है।

सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक शिमला में कुल 241 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें 122 लोगों की जान गई थी। सितंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक 170 सड़क हादसों में 69 लोगों की जान गई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: