Featured News

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

उपमंडल पांवटा साहिब में होला मोहल्ला की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक विक्की चौहान के गानों पर पूरा पांवटा साहिब झूम उठा। हिमाचली गायक विक्की चौहान ने “झुमके झुमके ओ बठिणो तेरे झुमके झुमके, बरोटिया भेटा तेरी य तेरी, गांव के सब छोरु लागे नाचदे तथा सही पकड़े हैं” यह लगी नाटी सहित एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने पेश कर पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को नाटी लगाने पर मजबूर कर दिया।

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मां यमुना के चरणों में दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। मेला अधिकारी व एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को शॉल व टोपी भेंट की। नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने राधा कृष्ण की तस्वीर जबकि कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की धर्मपत्नी शशि कला चौधरी को नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब का दौरा है और उस दौरान 300 साल पुराने इस होला मोहल्ला को राज्य स्तरीय दर्जा देने की घोषणा का प्रयास किया जाएगा।

Share On Whatsapp