National Nutrition Fortnight will be organized in the district till March

जिला में इतने मार्च तक आयोजित होगा राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा

HNN / सोलन

महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा 4 अप्रैल तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह जानकरी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र तेगटा ने दी। सुरेन्द्र तेगटा ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 21 मार्च से 04 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जा रहा है तथा इसमें सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े का विषय ‘स्वस्थ भारत के लिए पारम्परिक और आधुनिक संसाधनों का एकीकरण’ निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि पोषण के पांच सूत्र, एनीमिया व 1000 सुनहरे दिनों के प्रति आम जनसमुदाय को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी की जा रही है। इसके बाद अति कुपोषित बच्चों की पचहान कर उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि उनकी वृद्धि न होने के कारण का पता लगाकर सही उपचार प्रदान किया जा सके।

उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि इस राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इसे जन आंदोलन बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: