Featured News

HNN/ शिमला

12 से 13 और 13 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का COVID टीकाकरण 16 मार्च यानी कि कल से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही, 60 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग अब एहतियाती खुराक प्राप्त कर सकेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चों को कल लगने जा रहे वैक्सीनेशन के तहत हिमाचल प्रदेश के हर जिला में तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

कल से हिमाचल प्रदेश में भी 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इन बच्चों को स्कूलों में ही यह कोर्बी -वैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि प्रदेश में 12 से 14 साल के तीन लाख बच्चे है जिन्हे कल से कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए बच्‍चों को पहले किसी भी तरह का पंजीकरण नहीं करवाना होगा। विभाग मौके पर ही पंजीकरण करेगा।

Share On Whatsapp