वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के चलते एसडीएम ने जारी किए यह आदेश

HNN / सोलन

हिमाचल में कोविड-19 वैरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला आने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। तो वही बाहरी राज्य से आ रहे लोगों पर पुलिस भी अपनी नजरें गड़ाए बैठी है। बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर अब पहले से और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है।

इस नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के चलते एसडीएम नालागढ़ ने भी इसके बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के तहत यदि औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कोई भी कामगार या कोई भी प्रबंधक 5 या इससे ज्यादा समय के लिए कहीं बाहरी राज्यों में अवकाश के लिए जाता है तो उसे वापिस उद्योग में तभी प्रवेश मिलेगा जब वह कोविड-19 से संबंधित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

वही नालागढ़ और बद्दी में उद्योग विभाग के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और उन्हें सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: