एनएसएस कैंप के चौथे दिन युवाओं को बताया अपने स्थानीय मुद्दों पर खुद आगे आना

HNN /राजगढ़

सोमवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में हो रहे एनएसएस कैंप का चौथा दिन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिरमौर के युवा संगठन युवान फाउंडेशन के स्वयंसेवियों ने बतौर रिसोर्सपर्सन भाग लिया। युवान के कार्यकर्ताओं विकल्प , आदर्श और विवेक ठाकुर ने ‘ सामाजिक सरोकार और देश का युवा ‘ विषय पर छात्रों से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि युवाओं को अपने स्थानीय मुद्दों पर खुद ही आगे आना पड़ेगा। हर मसले पर सरकार का मुंह ताकने का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने युवाओं को सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद आदि के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

युवान फाउंडेशन ने इस सु-अवसर के लिए स्कूल प्रबंधन और एनएसएस के इंचार्ज का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्रामिंग ऑफिसर सुभाष ठाकुर , मनीष भारद्वाज आदि अध्यापक उपस्थित रहे ।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: