Featured News

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में इन दिनों 100 से कम मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं जिसका मुख्य कारण प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग का ग्राफ गिरना है। बता दें कि सरकार द्वारा सीएमओ को 7 हजार से ज्यादा सैंपल लेने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु बीते चार-पांच दिनों से प्रदेश में सैंपलिंग का ग्राफ गिरा है।

प्रदेश में अभी 6 हजार से ऊपर मरीजों के टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) से जवाब तलब किया है। अब आगामी कैबिनेट की बैठक से पहले वाली बैठक मे अधिकारियों से कारण पूछा जाएगा।  स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सैंपलिंग का ग्राफ गिरने से सीएमओ से जवाब मांगा गया है।

Share On Whatsapp