Featured News

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा के इंदौरा में पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इन दिनों इंदौरा में ज्यादातर दुधारू गाय इस बीमारी की चपेट में आ रही है जिसके चलते अब तक 6 गायों की मौत भी हो चुकी है। इतना ही नहीं अन्य पशु भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

पशुपालन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में जो अब तक पशुओं की अज्ञात बीमारी से मृत्यु हुई है उसका मुख्य कारण जहरीली घास खाना बताया जा रहा है। तो वही लगातार पशुओं की हो रही मौत से पशुपालकों को तकरीबन लाखों की चपत अब तक लग चुकी है।

उधर एसडीएम इंदौरा ने बताया कि पशुपालकों को अब तक जितना भी नुक्सान हुआ है नियमों के आधार पर जो भी राहत राशि बनेगी वह पशुपालकों को उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Share On Whatsapp