HNN/ पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में घर से लाखों के गहने चोरी मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने घर में काम करने वाली एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। डीएसपी बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नुपुर पांडे पत्नी रामेन्द्र पांडे निवासी गांव भटपुरा जिला सुल्तानपुर यूपी जोकि बद्रीपुर चौक वार्ड न.2 में रहती है ने घर से लाखों के गहने गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
उसने अपने घर में काम करने वाली एक महिला सुनीता के ऊपर गहनों को चोरी करने का शक जाहिर किया था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तथा महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पूछताछ के दौरान कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं तथा इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं। लिहाजा जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group