HNN / शिमला
श्री रेणुका जी मेले के आयोजन के बाद खड़े हुए विवाद को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हर बात को राजनीतिक से जोड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि रेणुका जी मेला धार्मिक आस्था का प्रतीक है और इससे हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है, जिसके चलते धार्मिक आस्था वाले मेलों का आयोजन करने की इजाजत सरकार ने दे रखी है।
जबकि लवी का मेला केवल ट्रेड फेयर है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह बहुत उत्साहित है और वह बहुत अधिक और जरूरत से ज्यादा बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह किसी भी मेले के खिलाफ नहीं है मगर रामपुर का लवी मेला एक ट्रेड फेयर है, जबकि दशहरा, शिवरात्रि, रेणुका मेला देवी-देवताओं से जुडे़ हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group