HNN/ कुल्लू
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत कलवारी के गांव शाहिल में आगजनी की घटना पेश आई है। यहां एक 3 मंजिला मकान में अचानक आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह मकान तिलक राज पुत्र टिकम राम का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था तो 3 मंजिला मकान में अचानक ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने जब घर में आग भड़कती देखी तो वह तुरंत मौके की ओर भागे और आग पर काबू पाने में जुट गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी बंजार चारू शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group