जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने जारी की मतदान केन्द्रों की सूची

HNN/ लाहौल- स्पीति

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार द्वारा लाहौल- स्पीति संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन आयोग से पूर्व अनुमोदन के आधार पर मतदान क्षेत्र अथवा मतदाताओं के समूह के लिए मतदान केंद्रों का प्रावधान कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन मतदान केंद्रों की सूची के प्रकाशन की सूचना को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अनुसरण में जारी किया है। उन्होंने बताया कि लाहौल- स्पीति जिला के सभी 92 मतदान केंद्रों की विस्तृत सूची जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अलावा सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सभी खंड विकास अधिकारियों के कार्यालयों में भी उपलब्ध है।

अंतिम प्रकाशन की सूची लाहौल-स्पीति जिला के वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। सूची में मतदान केंद्र के स्थान, भवन जिसमें मतदान केंद्र स्थापित होगा और मतदान क्षेत्र की भी जानकारी दी गई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: