Featured News
Share On Whatsapp

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने एकाएक करवट बदल ली। इस दौरान रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। वही बर्फबारी होने से एक बार फिर से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।

बता दें कि मंगलवार को रोहतांग, चंबा के पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद हो गई। रोहतांग दर्रा में पांच सेंटीमीटर, जबकि लाहौल के पट्टन, तोद, मयाड़ और चंद्रा घाटी में भी हल्की बर्फबारी हुई। चंबा जिले के पांगी-भरमौर की चोटियों में सात सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई।

कार्तिक मंदिर कुगति, दिगनपाल, खटेडूपाल, भरमाणी माता मंदिर में भी बर्फबारी हुई। वहीं, जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों हिलुटवान, चस्क भटोरी, साच पास सहित किलाड़ में भी बर्फबारी हुई है।

Share On Whatsapp