Featured News

हिमाचल में डेंगू के 257 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…

Oct 19, 2021
Share On Whatsapp

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच अब डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए है। इस वर्ष अब तक प्रदेश में डेंगू के 257 मामले सामने आ चुके हैं। हिमाचल में सबसे ज्यादा जिला सोलन में 194 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है। वही , कांगड़ा में 25, चंबा और मंडी में तीन-तीन, मेडिकल कॉलेज टांडा में चार, ऊना में 21, हमीरपुर में पांच, जिला बिलासपुर और सिरमौर में एक-एक मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुआ कहा कि डेंगू से बचने के लिए अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में मच्छर को पनपने से रोकना आवश्यक है। सप्ताह में एक या दो बार कूलर, एसी तथा टंकी के पानी को जरूर बदलें। कूलरों में लंबे समय तक पानी न बदलने के कारण डेंगू का मच्छर पनपने की अधिक संभावनाएं रहती है। साथ ही समय-समय पर घरों में मच्छर मारने के लिए कीटनाशकों का भी छिड़काव करें।

Share On Whatsapp