Featured News

HNN / बद्दी

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर दवाओं के सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतर पाए। 9 माह के भीतर अकेले हिमाचल प्रदेश में ही अब तक 58 दवाओं के सैंपल फेल हो चुके हैं। वहीं इस बार हिमाचल में 9 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए। अब आपको यह भी बता दें कि फेल पाए गए सैंपलों में कोविड-19 के उपचार में सहायक दवा भी शामिल है।

उधर, राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने बताया कि सैंपल फेल होने वाली कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया गया है तो वही इन्हें बाजार से स्टॉक हटाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि फेल पाए गए सैंपलों में जिला सोलन की 4, सिरमौर की 3 और कांगड़ा की दो दवाएं शामिल है।

Share On Whatsapp