Featured News

HNN / चंबा

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ संजय धीमान ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों  को प्रोत्साहित करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम “स्वीप” के तहत विधानसभा क्षेत्र भरमौर की गैर जनजातीय ग्राम पंचायत मैहला ,बकाणी व धिमला में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में ईवीएम इंजीनियरों ने लोगों को ईवीएम मशीन से मतदान डालने  की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया और बीवीपैट के माध्यम से मतदान सत्यापन के बारे  में विस्तृत जानकारी भी दी। लोगों को मतदान के महत्त्व के प्रति जागरूक करते हुए मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से मतदान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से उपस्थित लोगों को अवगत भी करवाया गया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप के तहत मतदाता शिक्षा और जागरूकता का प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाने को लेकर प्रतिदिन विभिन्न पंचायतों में जाकर मतदान जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही है ताकि लोग मतदान में अधिक से अधिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाई जा सके।

Share On Whatsapp