लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

9 व 10 नवम्बर को माता बाला सुंदरी गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
6 नवंबर, 2024 at 4:48 pm

Himachalnow/नाहन

माता बाला सुंदरी गौशाला नाहन में 9 और 10 नवंबर, 2024 को गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में किया जाएगा ।


माता बाला सुंदरी गौशाला समिति की उपाध्यक्ष डा. नीरू शबनम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोपाष्टमी का पर्व हिन्दू धर्म में गौ माता और गोसेवा के प्रति आस्था का पर्व है। हिन्दू संस्कृति में गौ माता को धन, समृद्धि, और कल्याण की प्रतीक माना गया है।  गोपाष्टमी के दिन गौ माता का विशेष पूजन और सेवा की जाती है, जिससे समृद्धि और सुख-शांति प्राप्त होती है। इस गौशाला में 100 से अधिक परित्यक्त और अव्यवहारिक पशुओं का पुनर्वास किया गया है, जो यहां सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में 9 नवंबर को त्रिलोकपुर मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से हवन, पूजन और भंडारा होगा।
गोपाष्टमी के इस पावन अवसर पर माता बाला सुंदरी गोशाला में भाग लेकर गौसेवा में अपना योगदान दें। इस महोत्सव के दौरान गौशाला में गुड़, हरा चारा और अन्य गौ-आहार उपलब्ध हैं। उन्होने आटा का पेड़ा न लाने की अपील की है, क्योंकि इसका अत्यधिक सेवन गायों के पाचन तंत्र में समस्या उत्पन्न कर सकता है।


उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोपाष्टमी के महापर्व में आकर गौमाता के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार प्रकट करें और उनकी देखभाल करने का संकल्प ले । उन्होंने कहा कि गौमाता के आशीर्वाद स्वरूप उपलब्ध गोबर से बने उत्पाद जैसे कि गोबर के ब्लॉग / कंडे, दीये, गमला गौमूत्र अर्क आदि भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841