87 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पाई गई एंटीबॉडी

HNN/ शिमला

कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर आने से पहले सीरो सर्वे से यह पता लगाया गया है कि लोगों में इम्युनिटी का स्तर कितना विकसित हुआ है। जी हाँ, कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए राज्य के 87 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं जो कि एक राहत भरी खबर है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के सीरो सर्वे में यह खुलासा हुआ है।

सर्वे में सभी जिलों से 4822 सैंपल लिए गए। इनमें से 4079 में एंटीबाडी पाई गई। किन्नौर 95.6 और शिमला 93.5 फीसद लोगों में एंटीबाडी के साथ पहले और दूसरे स्थान पर है। दो जिले ऊना और हमीरपुर ऐसे हैं, जहां पर सबसे कम लोगों में एंटीबाडी पाई गई। बता दें कि छह से नौ वर्ष के 53.6 और 10 से 17 वर्ष के 61.5 फीसद बच्चों में भी एंटीबाडी पाई गई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: