लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

800 मीटऱ में प्रदीप रहे अव्वल, मार्च पास्ट में नाहन का दबदबा

SAPNA THAKUR | 29 नवंबर 2022 at 10:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी नागरिकों को जीवन पर्यंत खेलों से जुड़े रहना चाहिए। यह उद्गार प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडी के पड्डल मैदान में वन विभाग के 23वें राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं ड्यूटी मीट का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागी खिलाडि़यों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों के लिए शारीरिक फिटनेस अत्यंत जरूरी है जिसके चलते ही प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं राज्य खेल नोडल अधिकारी नागेश गुलेरिया ने कहा कि खेलों से ओजस्वी एवं उदात स्वभाव विकसित होता है इसके साथ ही सहजता तथा प्रतिस्पर्द्वा बढ़ने से लक्ष्य प्राप्त करने की भावना का निर्माण भी होता है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के 13 वन सर्कल के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इसमें पहली मर्तबा महिला वर्ग के टीम इवेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य भर से आए खिलाडि़यों के लिए लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर मुख्यातिथि विजेता खिलाडि़यों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरूष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में धर्मशाला के प्रदीप कुमार ने पहला, हमीरपुर के जतिन ने दूसरा, मंडी के कुलविंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से उंची कूद के ओपन पुरूष वर्ग में हमीरपुर के अंकुर ने पहला, चंबा के जतिन ने दूसरा तथा वन निगम के हरीश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। उंची कूद वेटरन वर्ग में डायरेक्शन ऑफिस के नरेश कुमार ने पहला तथा चंबा को दूसरा स्थान, मंडी के कमल सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

मार्च पास्ट में नाहन पहला, मंडी दूसरा तथा रामपुर तथा शिमला को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ। भाला फेंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में सोलन के सन्नी प्रथम व केवल राम दूसरे स्थान और हमीरपुर के विकास कौशल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला ओपन भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में मंडी की प्रिया ठाकुर प्रथम, रामपुर की उषा दूसरे व हमीरपुर की बबीता तीसरे स्थान पर रही है। भाला फेंक में पुरुष वैटर्रन वर्ग में वाइल्ड लाइफ के कर्मचारी देवी राम ने प्रथम स्थान, मंडी के कमल सिंह दूसरे और डारेक्षन ऑफिस के नरेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]