रामकथा का युगल चरण किंकर श्रद्धेय श्री पुनीत भक्तमाली जी महाराज के द्वारा किया जाएगा गुणगान
HNN/पौंटासाहिब
माजरा में पिछले 80 वर्षों से रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा था इस बार माजरा में रामलीला का आयोजन नहीं किया जाएगा परंतु इसके स्थान पर इस बार स्थानीय लोगों की मांग पर राम कथा का आयोजन करवाया जा रहा है तथा दशहरा मेला पहले की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा
3 अक्टूबर को राम कथा का शुभारंभ होगा तथा 12 अक्टूबर को सेनवाला मैदान में दशहरे मेले का आयोजन किया जाएगा तथा रावण दहन किया जाएगा वहीं 13 अक्टूबर को सैनवाला मैदान में ही कुश्तियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें आसपास के राज्य के पहलवान शिरकत करेंगे तथा दंगल का खिताब जीतेंगे।
श्री रामलीला दशहरा कमेटी माजरा एवं समस्त ग्रामवासी माजरा के सौजन्य से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ श्री रामलीला मंच माजरा में 3 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा वहीं प्रतिदिन कथा में वाणी सेवा युगल चरण किंकर श्रद्धेय श्री पुनीत भक्तमाली जी महाराज के द्वारा किया जाएगा ।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि माजरा का दशहरा मेला काफी प्रसिद्ध है सरकार के द्वारा इस मेले को जिला स्तरीय घोषित करना चाहिए