HNN/ मंडी
पुलिस थाना सदर मंडी की एसआईयू टीम ने हेरोइन की खेप सहित दो तस्करों को काबू किया है।आरोपियों की पहचान निशांत ठाकुर निवासी गांव चमयोल्का व विनय कुमार निवासी चोलथरा के रूप में हुई है। वही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार एसआईयू टीम के सहायक उपनिरीक्षक शेर सिंह इन सहित पुलघराट के समीप मौजूद थे। इस दौरान निशांत ठाकुर और विनय कुमार को जांच के लिए रुकवाया। जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 8.17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने खबर की पुष्टि की है।