7.11 ग्राम हेरोइन के साथ बाइक सवार पति-पत्नी गिरफ्तार

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा में नारकोटिक्स सैल की टीम ने पति-पत्नी को हेरोइन की खेप सहित धर दबोचा है। दम्पति की पहचान साहिल कुमार पुत्र सोहन लाल और उसकी पत्नी पल्लवी निवासी मलोट, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया है।

नारकोटिक्स सैल की टीम ने डमटाल के भदरोया में गश्त के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान बाइक पर सवार होकर जा रहे पति-पत्नी को जांच के लिए रुकवाया तो उनके कब्जे से 7.11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। दोनों हेरोइन की खेप कहां से लेकर आए थे और कहां ले जा रहे थे पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: