HNN/ऊना
विद्युत सब डिवीजन नैहरियां के अधीन बिजली बिल जमा न करवाने वाले 300 उपभोक्ताओं को डिफाल्टर की सूची में डाला गया है। विद्युत उपमंडल के अधीन पड़ते नैहरी, पंजोआ, चक्क, बेहड़ जसवां, चक्कसराय, कोटला, रिपोहमिसरां, ज्वार, मैड़ी, सपौरी, छत्तबड़ आदि गांवों के उक्त उपभोक्ताओं के लगभग 15.5 लाख रुपए के बिजली बिल पेंडिंग चल रहे हैं।
विद्युत उपमंडल नैहरियां के एस.डी.ओ. ई. बृज मोहन ने डिफाल्टर की सूची में डाले गए उपभोक्ताओं से अपील की है कि 7 अक्तूबर से पहले विद्युत बिल जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि समयावधि पूरी होने के बाद कर्मचारी कनैक्शन काटने के लिए फील्ड में उतर जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने बिजली बिल समय पर जमा करवाएं ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इससे पहले भी विद्युत विभाग द्वारा कई बार अपील की जा चुकी है कि उपभोक्ता अपने बिजली बिल समय पर जमा करवाएं। लेकिन इसके बावजूद भी कई उपभोक्ता अपने बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। इसलिए विद्युत विभाग ने यह कदम उठाया है ताकि उपभोक्ताओं को बिजली की सुविधा देने के लिए विभाग को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group