HNN/ शिमला
पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 699 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पहला मामला बालूगंज थाना के तहत पड़ने वाले आनंदपुर क्षेत्र का है। यहां पुलिस की विशेष जांच टीम ने एक ढाबे में दबिश दी।
तलाशी के दौरान 379 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाज़ा पुलिस ने सुनील कुमार निवासी काहला डाकघर आनंदपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। दूसरा मामला न्यू शिमला थाना का है। पुलिस की टीम ने मैहली-टुटीकंडी बाईपास सड़क पर खलीणी के पास सुनील कुमार निवासी डाकघर व तहसील हलाऊ तहसील नेरवा जिला शिमला को जाँच के लिए रुकवाया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 320 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी सिटी कमल वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।