टी-डोंग जल विद्युत परियोजना के कार्य के चलते 66 केवी भोक्तू अकपा ट्रांसमिशन लाइन के तहत आने वाले क्षेत्रों में दो दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन सुरक्षा कारणों से रखा गया है ताकि ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।
रिकांगपिओ
दो दिन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
अधिशाषी अभियंता विद्युत छोड़ुप नेगी ने बताया कि 11 और 12 नवम्बर, 2025 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक 66 केवी भोक्तू-अकपा ट्रांसमिशन लाइन पर शटडाउन रहेगा। इस दौरान रखरखाव और ट्रांसमिशन कार्य किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित
शटडाउन के चलते 22 केवी खारो, 22 केवी रिब्बा, 22 केवी मूरंग, 22 केवी स्पिलो, 22 केवी पूह-काजा, 22 केवी पूह, 22 केवी चांगो एक्सप्रेस और 22 केवी सुन्नम लाइनों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे पूह और स्पीति ब्लॉक के सभी गांवों में बिजली बाधित रहेगी।
जनता से सहयोग की अपील
अधिशाषी अभियंता ने कहा कि यह असुविधा केवल सुरक्षा कारणों से है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है और कहा कि कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





