Himachalnow / हमीरपुर
ग्रामीणों का विरोध, आस्था के प्रतीक मंदिर को हटाने पर सवाल; प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को बताया न्यायोचित
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुजानपुर-थुरल हाईवे पर स्थित कुठेड़ा (उबक) क्षेत्र में 60 साल पुराने शिव मंदिर को शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के तहत गिरा दिया। उच्च न्यायालय के आदेश पर लोक निर्माण विभाग और पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की। इसी के तहत एक मकान के अतिक्रमण में आ रहे छज्जे को भी तोड़ा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भारी विरोध किया। उनका कहना था कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक है और इसे इस तरह हटाना अनुचित है। ग्रामीणों के अनुसार, यह मंदिर पहले केवल मूर्तियों का स्थान था, लेकिन क्षेत्र के लोगों ने मिलकर इसका निर्माण कराया था।
ग्रामीण सड़क पर उतर आए और मांग की कि यदि इस मंदिर को अतिक्रमण मानते हुए हटाया गया है, तो अन्य अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उनका आरोप है कि इस क्षेत्र में कई और जगहों पर सरकारी भूमि पर कब्जा है, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group