लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

6 हिमाचल प्रदेश एनसीसी यूनिट ऊना को भवन की आवश्यकता

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 13 फ़रवरी 2025 at 7:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

यूनिट के कर्मचारियों के लिए भवन किराए पर लेने की प्रक्रिया शुरू

ऊना। 6 हिमाचल प्रदेश एनसीसी यूनिट को कर्मचारियों के रहने हेतु एक भवन की आवश्यकता है। इस संबंध में कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रविन्द्र सिंह ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यूनिट के लिए एक ऐसे भवन की आवश्यकता है जिसमें तीन कमरे, एक रसोई और एक हॉल अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भवन किराए पर लेने की अवधि

यूनिट द्वारा यह भवन 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक तीन वर्षों के लिए किराए पर लिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया गया है कि भवन की स्थिति एवं सुविधाएं कर्मचारियों के निवास हेतु उपयुक्त होनी चाहिए।

इच्छुक भवन मालिकों से संपर्क का आग्रह

लेफ्टिनेंट कर्नल रविन्द्र सिंह ने बताया कि जिसके पास उपयुक्त भवन है, वह कमांडिंग ऑफिसर 6 हिमाचल प्रदेश एनसीसी ऊना के कार्यालय से संपर्क कर सकता है। भवन मालिकों को जल्द से जल्द संपर्क करने की अपील की गई है, ताकि आवश्यक प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जा सके

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें