HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल और कॉलेज 6 दिनों के दौरान बंद रहेंगे। इस बाबत मंगलवार को प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। ऐसे में स्कूली विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने के मामले में भी कुछ हद तक गिरावट आएगी।
बता दे कि हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी व निजी कॉलेजों के अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल 1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे। ऐसे में स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों को दीपावली की छुट्टियां मिल गई है।
Share On Whatsapp