लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर गोरखा एसोसिएशन का 54वां स्थापना दिवस समारोह : रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

PARUL | 27 अक्तूबर 2024 at 3:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

गोरखा भवन के लिए नया स्थान जल्द : विधायक अजय सोलंकी का बयान

HNN/नाहन

जिला सिरमौर गोरखा एशोसियेशन का 54 वां अधिवेशन व पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
लोअर कैंट काली मंदिर परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता नाहन के विधायक अजय सोलंकी के द्वारा की गई।
गोरखा सभा के द्वारा विधायक व उनके साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत भी किया गया।विधायक अजय सोलंकी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समृद्धि का दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ देश भक्ति से सरोबर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गोरखा एशोसियेशन के अध्यक्ष रणजीत राणा की विशेष उपस्थिति में मुख्य अतिथि के द्वारा शिक्षा खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले गोरखा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया। बड़ी बात तो यह है कि आयोजित सम्मेलन में 46 से अधिक सीनियर सिटीजन तथा 23 भूतपूर्व सैनिक व कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आगाज किरण थापा शालू भारती माधुरी शकुंभरा राणा आदि महिलाओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।


तो वहीं आयुषी क्षेत्रीय व आदित्य थापा के द्वारा गोरखाली सोलो डांस ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
गोरखा समाज की किरण थापा काजल राणा माधुरी संध्या क्षेत्रीय व पूजा के लेडीज ग्रुप डांस ने जमकर तालियां बटोरी।
हिमाचल प्रदेश की विशेष प्रतिभाओं में शुमार करने वाले गायक व संगीतज्ञ गणेश के सोलो सोंग ने सबको मंत्र मुग्ध किया। बता दे की गणेश गुरु आर्मी बैंड में वरिष्ठ पद से सेवानिवृत हुए हैं जबकि हिमाचल पुलिस बैंड में भी रहते हुए उन्होंने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

गोरखा समाज की नन्हीं बच्चियों में शामिल निकिता सुहानी वह रिशु के ग्रुप डांस में नेपाल की संस्कृति की अद्भुत झलक भी देखने को मिली।54 में अलंकरण समारोह में आयोजित की गई मेहंदी प्रतियोगिता में रिया ने पहले निकिता ने दूसरा तथा शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

आयोजित कार्यक्रम सहित विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रतिभाशालियों को मुख्य अतिथि अजय सोलंकी के द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो भी भेंट किए गए।वही गोरख एशोसियेशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा के द्वारा विधायक अजय सोलंकी को सभा की ओर से मांग पत्र भी सौंपा गया।

रणजीत सिंह राणा ने विधायक के माध्यम से सरकार से मांग करी है कि गोरखा समाज रियासत काल से लेकर आज तक लगातार प्रदेश सहित राष्ट्र सेवा में पूरी तत्परता के साथ न केवल अपनी सेवाएं दे रहा है बल्कि देश की सीमाओं की रक्षा में भी जिला सिरमौर के गोरखा समाज का बड़ा योगदान रहा है।

उन्होंने विधायक से मांग करते हुए कहा कि नाहन में लगभग सभी समझो के सामूहिक भवन है जबकि गोरख समाज के पास अभी तक अपना कोई भी सामुदायिक भवन नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दशकों से आर्मी सिविलयन विवाद चला हुआ है जिसका अभी तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।


वही सभा के अध्यक्ष ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि गोरखा समाज को ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रेवेन्यू रिकॉर्ड में जिला सिरमौर में रहने वाले गोरख परिवारों की एंट्री की जाए ताकि उनकी दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके।

वही विधायक अजय सोलंकी ने आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित ही गोरख समाज के लिए जल्द ही संबंधित भवन के लिए जगह तलाशी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन की जो भी मांगे हैं उन्हें सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाकर स्थाई समाधान की सिफारिश की जाएगी।

कार्यक्रम में सिरमौर गोरख संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कविंद्र सिंह पूर्व महासचिव अजय जोशी शमशेर सिंह छेत्री शेर बहादुर थापा वेद प्रकाश ज्वाइंट सचिव हुकम सिंह राणा अनिल ठाकुर सहित संगठन के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]