512 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार, नाके के दौरान मिली सफलता

HNN/ कांगड़ा

स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो यूनिट कांगड़ा की टीम ने नशा तस्करों पर एक बार फिर से कार्यवाही की है। बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो यूनिट कांगड़ा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से आधा किलो से भी ज्यादा चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो यूनिट कांगड़ा की टीम लंगेरा-चम्बा सड़क मार्ग पर मंजीर वर्षाशालिका के पास नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान घरगला की ओर से पैदल आ रहा एक व्यक्ति तुला राम पुत्र होशियार सिंह गांव भड़ोल डाकघर डांड तहसील सलूणी पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया।

पुलिस को जब व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे शक के आधार पर पकड़ लिया गया। इस दौरान उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 512 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।


Posted

in

,

by

Tags: