HNN/ चंबा
चंबा-जोत मार्ग पर साउ नाले के पास एक कार 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई जिस कारण युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार (24) पुत्र रांझा राम निवासी गांव जीणा डाकघर भराड़ी तहसील होली गाड़ी में सवार होकर बद्दी से वापस घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान जैसे ही गाड़ी साउ नाले के पास पहुँची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत सुल्तानपुर पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गहरी खाई में उतर कर युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि उक्त युवक बद्दी की निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था।