लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN / ऊना

जिला ऊना के तहत हरोली में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक की पहचान 44 वर्षीय महेश कुमार निवासी नगनोली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेश रात से लापता था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार महेश देर शाम घर से अचानक लापता हो गया। जब सुबह गांव के लोग काम से जा रहे थे तो उन्होंने पंजावर-नगनोली की सीमा पर महेश को पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना महेश के परिजनों को दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि महेश मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके हाथ में जहरीले पदार्थ की शीशी थी।

वही, डीएसपी अनिल कुमार सहित पंडोगा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस को मौके पर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिस पर लिखा था कि जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं, और मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।