लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

43 वीं नॉर्थ जॉन शूटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल पुलिस ने प्राप्त किए दो स्वर्ण पदक

PARUL | 29 अक्तूबर 2024 at 4:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन


डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित 43 वीं नॉर्थ जॉन शूटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश पुलिस शूंटिंग क्लब के दो सदस्यों ने स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस शूंटिंग क्लब के दोनों सदस्य आईआरबी छठी बटालियन धौलाकुआं जिला सिरमौर में तैनात हैं। नई दिल्ली नेशनल रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

43 वीं नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप में इंस्पेक्टर सुरेश कुमार चौहान ने 50 मीटर प्रोन पोजिशन राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वही एएसआई रंजीत सिंह ने भी 50 मीटर 3-पोजिशन राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के दोनों अधिकारियों की सफलता पर पुलिस महानिदेशक ने भी बधाई दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल प्रदेश शूंटिंग क्लब कई दशकों से राष्ट्रीय शूंटिंग प्रतियोगिताओं पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। हिमाचल प्रदेश शूंटिंग क्लब के कोच सुरेश कुमार चौहान ने बताया कि वह शूटिंग रेंज में हिमाचल के बच्चों को शूटिंग की निशुल्क कोचिंग भी दे रहे हैं। हिमाचल के जो भी शूटिंग खिलाड़ी किसी भी प्रकार से शूटिंग से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो वह शूटिंग क्लब में शामिल हो सकते है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें