मटक माजरी में पानी के टैंक के पास गुप्त सूचना के आधार पर दी थी दबिश
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला एस.आई.यू. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मटक माजरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को 384 नशीले ट्रामाडोल कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एस.आई.यू. टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें इस संबंध में विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर टीम ने मटक माजरी में पानी के टैंक के पास दबिश दी।
इस दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से तलाशी लेने पर बाइक पर रखे एक कैरी बैग से प्रतिबंधित 384 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रमजान उल हक (30 वर्ष) पुत्र महफूज अली, निवासी भगवानपुर, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
एसपी एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि माजरा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी रमजान उल हक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। बरहाल यह बरामदगी क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group