HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र में पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम ने 373 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान जिला हमीरपुर की तहसील बड़सर के अंतर्गत आते गांव व्याड के विपिन कुमार (38) पुत्र प्रेम दास, गांव गोइटा, डाकघर गुमारली के राजन शर्मा (34) पुत्र जैसीराम व गांव जन्द्रांन के सौरभ (19) पुत्र राजेश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थरिम्बला में नाका लगाया। इस दौरान एक आल्टो कार (PB 10CZ-9124) को जांच के लिए रुकवाया तो उसमें सवार तीन युवक घबरा गए। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 373 ग्राम चरस बरामद हुई।
लिहाजा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया।