HNN / मंडी
जिला मंडी के पधर में एक व्यक्ति ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने देर रात अपने परिवार के साथ खाना खाया, उसके बाद कमरे में चला गया और अंदर से कमरे को बंद कर दिया। जिसके चलते व्यक्ति की पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में सोने चले गए।
सुबह जब परिवार वालों ने उसे आवाज लगाई तो कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद काफी देर तक परिवार वालों ने उसका इंतजार किया लेकिन अंदर से ना कोई आवाज आई और ना ही दरवाजा खोला गया। इतने बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वीरेंद्र पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रधान और पुलिस को दी गई।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए जिसमें किसी पर भी परिवार वालों ने शक जाहिर नहीं किया है। व्यक्ति ने यह कदम क्यों उठाया अभी पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने की है।