HNN / हमीरपुर
सुजानपुर के तहत आने वाली पंचायत खनोली में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक की पहचान 35 वर्षीय बंटी पुत्र पूर्णचंद के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पिता ने बंदूक को धूप में सुखाने के लिए रखा हुआ था। इसी दौरान अचानक छत से गोली की आवाज आई और परिजन तुरंत ऊपर गए।
ऊपर पहुंचते ही देखा तो बंटी ने खुद को गोली मारी हुई थी। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए हमीरपुर ले गए। यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उधर थाना प्रभारी सतपाल ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।