Booster-dose-will-be-instal.jpg

30 जनवरी को इन पांच स्थानों पर लगाई जाएगी बूस्टर डोज़

HNN/ राजगढ़

स्वास्थ्य खंड राजगढ़ के तहत 30 जनवरी को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड की बूस्टर डोज़ लगाने के लिए 05 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान सिविल अस्पताल राजगढ़, स्वास्थ्य उप-केंद्र पबीयाना, पंचायत घर करगाणू (सनोरा),आंगनवाड़ी केंद्र करगाणू तथा बी.आर.सी. कार्यालय कोटली में बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी।

यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉ. उपासना शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है। डॉ. शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि टीकाकरण के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाएं।


Posted

in

,

by

Tags: