HNN/ कुल्लू
जिला पुलिस के विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर को काबू किया है। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अटल सदन ग्राउंड में दबिश दी और बंसीलाल पुत्र बहादुर सिंह निवासी फोजल तहसील व जिला कुल्लू की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एसपी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बंसीलाल नामक उक्त शख्स युवा पीढ़ी को नशे की सप्लाई करता था जिसकी उन्हें गुप्त सूचना मिली थी और जाल बिछाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।