3 माह के भीतर हुए इतने ऑनलाइन चालान, वसूला 4 लाख जुर्माना

HNN / मंडी

जिला मंडी में लगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बता दें कि 3 माह के भीतर अब तक 450 ऑनलाइन चालान हो चुके हैं, जिसमें 4,50,000 रुपए जुर्माना वसूला गया है। तो वही चालान प्रक्रिया की जांच के दौरान कुछ गाड़ियों के नंबर ऐसे पाए गए जिनका दो से तीन बार चालान हो चुका है। इनमें दो पहिया व चार पहिया वाहन शामिल हैं ।

ऐसे में अब यदि किसी चालक का चार बार ऑनलाइन चालान होगा तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। क्योंकि देखा जा रहा है कि ऑनलाइन चालान ज्यादातर उन लोगों के हो रहे हैं जो जल्दबाजी में कभी हेलमेट नहीं पहनते तो कभी सीट बेल्ट लगाना भूल जाते हैं। यही लोग बार-बार नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं। ऐसे में अब यदि ऑनलाइन चालान चार बार किसी वाहन चालक का कटता है तो उसका लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश संबंधित एसडीएम को कर दी जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags: