3 दिन से लापता चल रही महिला के साथ ट्रक में किया दुष्कर्म

HNN/ मंडी

मंडी जिला के गोहर की शाला पंचायत में 3 दिन से लापता चल रही महिला के साथ ट्रक के अंदर चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह चैलचौक गई हुई थी। यहां गोहर के ख्योड निवासी एक चालक ने उसे ट्रक में बैठाया और उसके साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया।

वहीं दूसरी तरफ जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई परंतु कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। लिहाजा थक हार कर परिजनों ने इसकी शिकायत गोहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई। वहीं दूसरी तरफ 3 दिन बाद महिला ट्रक चालक के चंगुल से बचकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

उधर, खबर की पुष्टि करते हुए एसएचओ सूरम सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: