HNN/ बिलासपुर
सदर थाना पुलिस ने जीप चालक को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान खेम सिंह (33) निवासी गांव कुट तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर वेटरनेरी चौक बिलासपुर में मौजूद थी।
इस दौरान घागस की तरफ से आ रही एक जीप को जांच के लिए रुकवाया। जब चालक से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। लिहाजा शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो चालक की सीट के नीचे एक बैग में रखी 3 किलो 6 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने पुष्टि की है।