ऑनलाइन आयोजित चिल्ड्रन साइंस फेयर में 310 नन्हे वैज्ञानिकों ने लिया हिस्सा
HNN/ नाहन
29वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शमशेर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वीरवार को विज्ञान पर आधारित क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया। बड़ी बात तो यह है कि यह क्विज कंपटीशन वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया। इस साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ अध्यापक दीपक जिंदल के द्वारा किया गया।

इस जिला स्तरीय क्विज कंपटीशन के वरिष्ठ शहरी वर्ग में 10 स्कॉलर्स होम के छात्र आयुष गोयल ने प्रथम स्थान तथा डीएवी सराहां स्कूल के अश्विनी तथा वैशाली शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बता दें कि इस साइंस फेयर का आयोजन हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद तथा प्रदेश शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर पर करीब 310 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें 149 छात्र तथा 161 छात्राएं शामिल है।
जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजन किया जाएगा। जिस का समापन शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल करेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार ने बताया कि साइंस फेयर में 5 तरह की एक्टिविटीज करवाई जा रही है। जिसमें साइंटिफिक मॉडल , विज्ञान पर आधारित क्विज कंपटीशन, मैथ ओलंपियाड, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा साइंटिफिक एक्टिविटी कॉर्नर में सभी 310 नन्हे वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं।
वरिष्ठ अध्यापक अयूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्चुअल तौर पर बाल विज्ञान सम्मेलन का तीन जगह से कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है। जिसमें शमशेर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या पांवटा साहिब तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोगटाली शामिल है।
साइंस फेयर के जिला स्तरीय संचालन में उपनिदेशक करमचंद, साइंस कोऑर्डिनेटर शालू परमार जबकि निर्णायक मंडल में दीर्घायु प्रसाद, प्रेमपाल, अयूब खान, अजय शर्मा, राकेश बंसल, आशिमा, राघव शामिल है। तो वहीं गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की ओर से राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश विश्नोई, विवेक पाल, संदीप सेमवाल, सोहेल खान आदि शामिल रहे।