HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पुलिस की टीम ने मटौर के साथ लगते खंडेश्वरी मंदिर के पास गश्त के दौरान एक युवक को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से 108.24 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय सावन कुमार निवासी बलधर, नगरोटा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को काफी लंबे समय से मटौर के साथ लगते खंडेश्वरी मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों की ओर से संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। जिसके बाद पुलिस क्षेत्र पर कड़ी नजर रखे हुए थी। जिसके चलते पुलिस यहां पर रोज़ाना गश्त करती थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान पुलिस ने मंदिर के पीछे बैठे एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब उससे पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने सावन की तलाशी ली और उसके कब्जे से 108.24 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी सावन को तुरंत ही गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू की। डीएसपी अंकित शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group