47-teams-participated-in-26th-North-India-Veer-Shivaji-Cricket-Competition

26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता में 47 टीमों ने लिया भाग…

HNN/तपेंद्र ठाकुर पांवटा

गुरु की नगरी पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में 26वां उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया। इसके मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा रहे। इस दौरान शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा को स्मृति चिन्ह और पुष्प देकर सम्मानित किया।

मधुकर डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर रणजी ट्रॉफी खेल चुके है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर की 47 और उत्तर भारत की 16 टीमें भाग ले रही है।

यह प्रतियोगिता 20 दिन तक चलेगी। पहले दिन दो मैच खेले जायेंगे। 26वां उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सरनपुर और मेरठ के बीच खेला जाएगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: