पांवटा साहिब में पैदल जा रहे तस्कर से 4.56 ग्राम हेरोइन ज़ब्त
पांवटा साहिब।
सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांवटा साहिब क्षेत्र में एक पैदल तस्कर से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 25 हज़ार से अधिक कीमत की हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंगलवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम सतीवाला सड़क (पांवटा साहिब से यमुनानगर) पर गश्त पर थी। गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि मलखान शाह पुत्र जम्बील शाह, निवासी जगतपुर (पांवटा साहिब), लाल ढांग की तरफ से पैदल बरहाल की तरफ आ रहा है और उसने अपनी जैकेट की जेब में भारी मात्रा में चिट्टा छिपा रखा है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति मलखान शाह को काबू किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से गुलाबी रंग के पाउडर के रूप में 4.56 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।
इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छानबीन के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद माननीय अदालत के नोटिस पर पाबन्द किया गया है और आगामी अन्वेषण जारी है।
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) निश्चिंत सिंह नेगी ने इस सफलता की पुष्टि करते हुए कहा कि सिरमौर पुलिस नशा माफिया के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और जिले को नशामुक्त करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





