लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

25 दिसम्बर को होगी धर्मशाला मैराथन, देश-विदेश के धावक लेंगे भाग, जफर इकबाल ने दी जानकारी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 दिसंबर 2025 at 7:49 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली मैराथन में देश-विदेश से हजारों प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। नगर निगम व जिला प्रशासन ने इसे खेल पर्यटन बढ़ाने की दिशा में बड़ा आयोजन बताया है।

धर्मशाला

धर्मशाला मैराथन 25 दिसंबर को आयोजित होगी
25 दिसम्बर को होगी धर्मशाला मैराथन, देश-विदेश के धावक लेंगे भाग : जफर इकबाल
धर्मशाला, 08 दिसम्बर : नगर निगम धर्मशाला एवं जिला प्रशासन धर्मशाला द्वारा बिगफुट एडवेंचर इंडिया के सहयोग से धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन 25 दिसंबर को भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से हजारों धावकों के शामिल होने की उम्मीद है। यह जानकारी आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने मैराथन के आयोजन के सम्बन्ध में जिला अधिकारियों के साथ नगर निगम के समृद्धि भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खेल पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम
उन्होंने कहा कि यह मैराथन केवल एक खेल कार्यक्रम नहीं बल्कि धर्मशाला को खेल पर्यटन का प्रमुख गंतव्य बनाने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इवेंट की शुरुआत साईं एथलेटिक मैदान से होगी। इसमें 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, हाफ मैराथन और फुल मैराथन की श्रेणियां होगी।

धावकों को मिलेंगी कई सुविधाएँ और स्कूली छात्रों को छूट
उन्होंने कहा कि धावकों को इवेंट टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, हाइड्रेशन सपोर्ट इत्यादि सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि 3 से 5 किलोमीटर के स्कूली और कॉलेज धावकों को पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत छूट जबकि 10 और इससे अधिक किलोमीटर के स्कूली और कॉलेज धावकों को पंजीकरण शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दी जायेगी।

आम जनता से सहयोग का आग्रह
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में सक्रिय सहयोग कर इसे धर्मशाला की पहचान बनाने में योगदान दें। जफर इकबाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि धावकों को विश्वस्तरीय अनुभव मिले।

मैराथन का रूट प्लान
उन्होंने बताया कि मैराथन साई स्टेडियम से शुरू होकर चरान-दाड़ी-रक्कड़-खनियारा-कोतवाली बाजार-चीलगाड़ी होते हुऐ यह मैराथन साई स्टेडियम में ही समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि मैराथन में स्कूली और काॅलेज तथा विभिन्न संस्थानों के बच्चों सहित पुलिस, भारतीय सेना के जवान सहित आमजन भी भाग लेंगे।

बैठक में तैयारियों पर विस्तृत चर्चा
बैठक में मार्ग प्रबंधन, मेडिकल सपोर्ट, पुलिस प्रबन्धन, होटल एसोसिएशन सहित विभिन्न एनजीओ के सहयोग इत्यादि सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर, डिप्टी कमांडेंट पुलिस लाईन सकोह बद्री सिंह, एसडीएम मोहित रत्न, सीएमओ विवेक करोल, सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी मनजीत सिंह, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय सिंह, डिप्टी डीईओ अश्वनी कुमार, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा सुधीर भाटिया, आरएम एचआरटीसी साहिल कपूर, कमांडेंट होमगार्ड राजेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान, साई अथॉरिटी से अंकुर कुमार, प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज राकेश पठानिया, डीसीएफए डीएमसी राजेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]