लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

25 अक्तूबर को पांगी के प्रवास पर रहेंगे जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी

Published ByPARUL Date Oct 22, 2024

परियोजना सलाहकार समिति की बैठक सहित अन्य बैठकों की भी करेंगें अध्यक्षता,

HNN/लाहौल स्पीति

राजस्व, बागवानी , जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 25 अक्तूबर को एक दिवसीय पांगी(किलाड़) प्रवास पर रहेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताएं कि जगत सिंह नेगी 24 अक्तूबर को सांय 5 बजे किलाड़ पहुंचेगे और उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्राम गृह किलाड़ में रहेगा।


25 अक्तूबर को जनजातीय विकास मंत्री आवासीय आयुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में सुबह 10 बजे परियोजना सलाहकार समिति की बैठक, बाद दोपहर 3 बजे लाडा समिति की बैठक तथा 4 बजे वन अधिकार अधिनियम-2006 की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्रामगृह किलाड़ में रहेगा।26 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे राजस्व मंत्री किलाड़ से केलांग के लिए रवाना होंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841