2498 नशाीली दवाईयों सहित युवक गिरफ्तार

HNN/ ऊना

जिला ऊना के मैहतपुर पुलिस चौकी के तहत पुलिस टीम ने 2498 नशाीली दवाईयों सहित एक युवक को पकड़ा है। पुलिस टीम ने जखेड़ा गांव में नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान बुलेट पर सवार होकर आ रहे रोहित ठाकुर निवासी जवाहर मार्केट नंगल जिला रोपड़, पंजाब को जाँच के लिए रुकवाया गया तो वह घबरा गया।

इस दौरान उसने एक बैग झाड़ियों की तरफ फेंक दिया। शक के आधार पर जब फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई तो उसमें से 2498 अवैध नशाीली दवाओं की खेप बरामद हुई। जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: