HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में माजरा थाना के अंतर्गत एक युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ निवासी 24 वर्षीय परमजीत पुत्र मकरम ने फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने जब युवक को फंदे पर झूला हुआ देखा तो वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लिहाजा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।